ईशान उदय  छात्रवति  योजना |  Ishan Uday Scholarship Yojana Ke Liye Kaise Apply Kare 

 



ईशान उदय स्कालरशिप योजना  क्या है ? 

उतर पूर्वी क्षेत्र (NER )में  बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक दृष्टि से पिचड़े है  , जिस कारण वो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ है  , इस  लिए हर साल  UGC  अर्थात   विश्विद्यालय अनुदान आयोग की और से हर साल एक विशेष प्रकार के Scholarship योजना का गठन किया जाता है जिसे  eshan Uday योजना कहते  है। 

 जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पात्र विद्यार्थी को Scholarship प्रदान की जाती है , ताकि वह वो अपनी कॉलेज के पढाई करके बचोलेर डिग्री हासिल कर सके। 
इस स्कालरशिप में केवल Technical / professional / medical / पैरामेडिकल कोर्सेज ही शामिल है। 



जो student  इस  Eshan Uday  Scholarship  महत्वकांशी छत्रवति  योजना  लाभ प्राप्त करना  चाहता है , उस इस Yojanaa   के लिए Apply  करना होगा। 

UGC  ये योजना साल में सिर्फ एक बार  अगस्त के महीने में निकलता है 




ईशान उदय योजना के लाभ || Eshaan Uday Scholarship ke Labh ? 



  • Eshaan Uday Scholarship के अंतर्गत सामन्य डिग्री कोर्सेज  उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रो को 5400 रूपये प्रति माह  Scholarship मिलेगी।
  • इसके साथ जो विद्यार्थी eshan uday scholarship के अंतर्गत मेडिकल , पैरामेडिकल , प्रोफेशनल कोर्स कर रहे छात्रों को 7800 रुपए प्रति माह स्कालरशिप मिलेगी। 


ईशान उदय स्कालरशिप योजना के लिए पात्रता ? Eligibility For Eshaan Uday Scholarship  ?

ईशान उदय स्कालरशिप के लिए Apply करने के लिए निचे दी गई  योग्यता को पूरा करना जरुरी है-

  • जो भी छात्र भारत के north-eastern states का नागरिक होना जरुरी है , जैसे -  असम , मिज़ोरम  मेगलाय आदि नार्थ - ईस्टर्न राज्य। 
  • जो भी छात्र NER क्षेत्र के अंतर्गत CBSE , ICSI या NIOS किसी भी बोर्ड से 12वी पास होना चाइये।
  • जिस भी विद्यार्थी  ने हाल ही में डिग्री कोर्स में या प्रथम वर्ष में admission  लिया है , वो छात्र इस scholarship  के लिए eligiable  है। 
  • और इस योजना में transgender स्टूडेंट भी आवेदन करने योग्य है। 
  • इस में केवल वही उमीदवार छात्रवत्ति प्राप्त करने योग्य होगा जिसने किसी भी कॉलेज में General Courses  , Vocational  courses  या medical  या पैरामेडिकल जैसे कोर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदनं किया है  


कौन पात्र नहीं है ? 

  • अगर कोई छात्र ओपन यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स करा है , तो वह इस स्कालरशिप के eligible  नहीं है। 
  • यदि को स्टूडेंट किसी अन्य स्कालरशिप योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है थो वो इस योजना के अयोग्य है। 
  • कोई भी विद्यार्थी मैनजमेंट कोटा में माद्यम से किसी कोर्स में प्रवेश लेते है तो इस योजना के लिए eligible नहीं  है  .
  • जिस भी विद्यार्थी के पिता की  सालाना आय  4.5 लाख  से ज्यादा है तो वो  पात्र नहीं है। 




आवेदन। How  To  Apply  For  Eshan Uday Scholarship ?


आवेदन की  Last  Date : -  31 दिसंबर 2022  


Eshan Uday Scheme के लिए apply  करने के लिए आपको  उम्मदीवार के निमन document   जरूरत होगी -

  • उम्मदीवार का आधार कार्ड 
  • निवास प्रमन पत्र  
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 
  • अधिकारी द्वारा जारी किया जाने वाला अधिवास प्रमाण पत्र 

अप्लाई करने की प्रक्रिया -


Step - 1  

ईशान उदय स्कॉलशिप के लिए आवेदन  करने के लिए National स्कालरशिप Portal  की official  वेबसाइट पैर जाना है  -  Home - National Scholarship Portal (scholarships.gov.in)








Step-2  

वेबसाइट पर जाने के बाद New   registration   के बटन पर  क्लिक करने  पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा 











Step-3 

वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशं  करने के बाद लॉगिन करना है , उसके बाद स्कूलरशिप का ऑप्शन ओपन  हो
जाएगा उस पर क्लिक करने   बाद स्कूलरशिप का registration  फॉर्म खुल जाएगा 
वो भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देने के बाद आपका अप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा। 







निष्कर्ष :-


ईशान  उदय स्कालरशिप भारत सरकार के द्वारा नार्थ - ईस्ट के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए उठाया गया महत्व पूर्ण कदम है जिसके अंतर्गत गरीब तबके के छात्र आवेदन के हर महीने छात्रवती  के रूप  आर्थिक सहयता प्राप्त क्र सकते है। 



उम्मीद करते है आपको हमरे इस ब्लॉग से कुछ जानकारी मिली होगी 
इस ब्लॉग आपके दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे। 

धन्यवाद।